भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम। 27 अगस्त से प्रारंभ हो रहे दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव की भव्य और विराट तैयारियां को लेकर श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर ट्रस्ट समिति की बैठक 27 जुलाई रविवार दोपहर 01 बजे होगी बैठक के साथ मंदिर के दानपात्र को खोला जाकर दानराशि की गणना की जाएगी
उक्त जानकारी मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल ने बतलाया कि श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर नगर का सबसे प्राचीन गणपति मंदिर है, रतलाम राज्य की स्थापना के समय श्री गणपति जी की मंदिर की मूर्ति की स्थापना हुई है, मंदिर से हजारों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है, जिनकी भावनाओं के अनुरूप ट्रस्ट समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
श्री चिंताहरण गणपति जी को स्वर्ण बर्क का चौला चढ़वाना, गणेश चतुर्थी एवं अन्य दिनों में प्रसादी वितरण करवाना, आरती का लाभ लेना, मंदिर पर रंग रोगन, फ्लावर डेकोरेशन, लाईट डेकोरेशन, या अन्य किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ लेना चाहते हैं उन सभी से आग्रह है कि वह समय निकाल कर बैठक में उपस्थित होने की कृपा करे
बैठक में शामिल होने का आह्वान
मंदिर के पंडित अमित रावल, ट्रस्ट अध्यक्ष – जनक नागल, उपाध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा, नरेंद्र कंगारोत्र, मुकेश त्रिवेदी, रत्ना पाल, सारिका दवे राहुल शर्मा, अशोक मेहता, अमित सिंह देवड़ा, भुवनेश सिंह राठौड़, मुकेश व्यास, शुभ दशोत्तर, प्रथम बैरागी, प्रशांत बंटी व्यास आदि द्धारा मंदिर से जुड़े सभी भक्तों से आग्रह है कि समय निकाल कर बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें