भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/शिव लहरी रे शिव लहरी, भोले तेरे दरबार, उज्जैन के राजा, हर हर महादेव शिव लहरियों के साथ शुक्रवार पंच परिवर्तन कावड़ यात्रा-2025 पंचेश्वर महादेव देव समिति द्वारा चौथे वर्ष में निकाली जा रही है। इसका प्रारंभ समिति और सभी कावड़ यात्रा में शामिल सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोगों और भक्तों के साथ हुआ। शुक्रवार सुबह थावरिया बाजार स्थित पंचेश्वर महादेव पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भ क्त एकत्रित हुए।
यहां पंचेश्वर महादेव समिति सहित समस्त हिन्दू संगठन के सदस्यों आदि ने पंचमुखी हनुमान मंदिर पर विधिवत पूजन किया। शिव और शक्ति के गण की महाआरती उतारी गई। बैंड, बाजों, ढ़ोल की थाप पर उत्साह के साथ नृत्य करते रहे। कोई नम: शिवाय की स्वर लहरियों में मोहा दिखा तो कोई सावन की फुहारों के बीच नाचता रहा।
रतलाम के कावड़िये माही और शिवना जल लेकर पूरे रास्ते भर पवित्रता के साथ पैदल चलकर सोमवार तड़के उज्जैन पंहुचेंगे। यहां सुबह सभी रतलामवासियों की ओर से बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेंगे।रास्ते भर भक्तों के ठहरने, खाने, पीने के भी प्रबंध भी किए गए हैं।
इसके पहले शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे थावरिया बाजार से पूजन करने के बाद यात्रा पंचेश्वर महादेव से होते हुए थावरिया बाजार, सूरजपुर, पैलेस रोड, नगर निगम, मेंहदीकुई बालाजी, कलिका माता, महू रोड सालाखेड़ी से सातरूंडा होती हुई सोमवार को उज्जैन पहुंचेगी इस कावड़ यात्रा में करीब 100 भक्त शामिल होंगे
क्या है परिवर्तन यात्रा
पंच परिवर्तन
दिवार लेखन, जयघोष वाक्य,स्व का जागरण
स्वदेशी को अपनाऐंगे, देश को बचाऐंगे
मातृभाषा मे करेंगे बात, घर विद्यालय या हो व्यापार
अपनी भाषा, वेष हमारा, संस्कारो से अपना नाता
देसी समान-स्वदेशी व्यवहार, देसी ब्राह्मण-स्वदेशी आहार
हर घर बनेगा पूर्ण स्वदेशी, स्थानीय सामान से करेंगे पूर्ति
पंच परिवर्तन कावड़ यात्रा
पंच परिवर्तन कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत पूरे रास्ते पर होता रहा। धर्म प्रेमी जनता और संगठनों ने मंच लगा कर यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में प्रमुख रूप से सभी कावड़ यात्री मौजूद थे