रतलाम में सर्व हिंदू समाज का कलिका माता पर प्रदर्शन ; संतों की सुरक्षा के लिए,आनंदगिरी जी के आश्रम में हुए हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन,बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम/रतलाम में संतों की रक्षा को लेकर सर्व हिंदू समाज ने प्रदर्शन किया। संतों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज एकत्र हुआ। सीएम के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। बता दे कि 13 जुलाई की रात करीब 1 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सैलाना के अडवानिया स्थित श्री आनन्दगिरी जी के आश्रम में घुस कर आश्रम के सेवादार के साथ मारपीट की थी। आश्रम की लाईटे व अन्य सामग्री को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया था। इस घटना से आश्रम हीं नहीं पूरे क्षेत्र में भय एवं आक्रोश है।

- Advertisement -

घटना के अगले दिन आनन्द‌गिरी जी महाराज ने सैलाना पुलिस को इस बारे में अवगत कराया था। लेकिन अभी तक हमलावर पकड़ाए नहीं है। इसी के विरोध में संतों की सुरक्षा को लेकर संत व सर्व हिंदू समाज कालिका माता मंदिर परिसर में एकत्र हुआ। संतों ने अपनी बात रख घटना का विरोध जताया

सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने के पहले सभी रैली निकालकर कलेक्ट्रेट जाने वाले थे। लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कालिका माता मंदिर परिसर पहुंचे। मंच पर ही संतों ने अधिकारियों को बुलाया। एसडीएम अनिल भाना, एएसपी राकेश खाखा संतों के मंच पर पहुंचे। ज्ञापन लिया। एएसपी राकेश खाखा ने सुरक्षा बढ़ाने, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। स्वयं आकर सुरक्षा व्यवस्था देखने की बात कही।

ये की मांगे

ज्ञापन में बताया घटना की लिखित सूचना देने के बाद भी सैलाना थाना पुलिस ने सामान्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की। आज दिनांक तक दोषियों की पहचान नहीं हुई। ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई। सुरक्षा संबंधी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस घटना से सर्व हिंदू समाज व संतो में रोष है। श्री आनन्दगिरी जी पर और कोई घटना घटित नहीं हो इसलिए आश्रम की व आनन्दगिरी जी की तत्काल उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए। आश्रम में आने वाले भक्तगणों की भी सुरक्षा की जाए।

श्री आनन्दगिरी जी के आश्रम से लाखों भक्तगण जुड़े है। इनमें से कई मुस्लिम परिवार भी शामिल है। मुस्लिम परिवार के कई व्यक्तियों ने स्वेच्छा से हिन्दू पूजा पद्धति अपनाते हुए गुरूजी से गुरू दीक्षा प्राप्त की है। जो पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं व्यक्तिगत आस्था पर आधारित है।

आनन्दगिरी जी द्वारा सनातन व हिन्दू समाज के लिए कार्य किए जाते है। उससे कट्टरपंती मानसिकता वाले व्यक्तियों द्वारा योजनाबद्ध तरीखे से उनके साथ गंभीर घटना घटित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सुधाकर राव मराठा भी सैकड़ों समर्थकों के साथ मौजूद रहे साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने कहा कि में खुद आश्रम जाकर सुरक्षा व्यवस्था बनाऊंगा।

यह संत रहे मौजूद

दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती श्रृंगेरी मठ, स्वामी श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर देवस्वरूपानंद महाराज, अखंड ज्ञान आश्रम, संस्कार ऋषि गुरुदेव दिनेश व्यास (घटवास), स्वामी योगेश नाथ महाराज (जेठाना कालिका माता मंदिर), स्वामी शिवानंद महाराज (सुजापुर), महंत राजराजेश्वरी मुनि पंचायती बड़ा अखाड़ा, स्वामी लक्ष्मण दास जी त्यागी जी महाराज, स्वामी प्रसाद गिरि महाराज जूना अखाड़ा, स्वामी सुजानानंद महाराज, स्वामी प्रभुतानंद महाराज, स्वामी चिदानंद महाराज, स्वामी ऋषि महाराज, महर्षि संजय शिवशंकर दवे (वैदिक जाग्रति ज्ञान विज्ञान पीठ), आचार्य हेमन्त व्यास, आचार्य संजय मिश्रा, आचार्य सौरभ दीक्षित, कवि दर्शन लोहार।

Share This Article