भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम, 22 जुलाई। जब पुलिस ने नामली थाना क्षेत्र के रिंगनिया गांव में खंडहरनुमा मकान पर दबिश तो 6 लाख रुपए से अधिक की शराब की पेटियां मिली, जिनमें देशी प्लेन शराब 132 पेटी, देशी मसाला शराब 10 पेटी, अंग्रेजी शराब मेक डावेल्स 03 पेटी, अंग्रेजी शराब ब्लेण्डर प्राईड 01 पेटी, एवं बीयर पॉवर (10,000) 06 पेटी थी। कुल 152 पेटी अवैध शराबयह जब्त की गई जो संख्या 86 बल्क लीटर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना नामली से निरीक्षक पतिराम डावरे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जब रिंगनिया में बनेसिंह के मकान पर दबिश दी, तो ताला लगा हुआ था। ताला तोड़ा गया तो देखा कि काफी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण था। मौके पर शराब के संबंध में कोई कागजात या परमिट नहीं थे। जब्त की गई शराब की कीमत तकरीबन 6 लाख 13 हजार 200 रुपए है।
फरार आरोपी बनेसिंह पिता मोतीसिंह राजपुत, विजेन्द्रसिंह पिता नवलसिंह राजपुत व उसके भाई जितेन्द्रसिंह राजपुत पिता नवलसिंह राजपुत निवासी रिंगनिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब के स्रोत के सम्बन्ध मे पूछताछ की जाएगी। फरार दोनों सगे भाइयों के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है।