भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/युवाम का 513 वा सत्र 21 जुलाई से लगेगा , जिसमे बैक, एस एस सी , रेल्वे , पुलिस, पटवारी ,आर्मी आदि परीक्षा ओ के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
सत्रावधि मे गणित, रीजनिंग , इंग्लिश और सामान्य ज्ञान की नियमित कक्षाएं लगेगी । विषयवार अध्यायवार नोट्स एवं प्रैक्टिस नोट्स प्रदान किए जाएंगे तथा प्रत्येक अध्याय के बाद उसके मोस्ट एक्सपेक्टेड क्वेश्चन का टेस्ट लिया जाएगा ।
सत्र मे अध्यापन कार्य , शिवम राठौर सर, सुमित पोरवाल सर , निशीथ जैन सर ,संस्कार गोयल सर ,आदि द्वारा करवाया जाएगा ।
युवाम संचालक धर्मेंद्र मंडवारिया ने बताया कि इस सत्र मे समय-समय पर सुमन शाही , मुरलीधर आवतानी , बृजेश महतो , सौरभ जैन , पीयूष चौधरी , नयन सूबेदार , कार्तिक पोरवाल , दिनेश कटारिया , आदि का भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा ।
युवाम के सह संचालक रमेश रावत ने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि इस सत्र का अधिकतम लाभ लेकर अपने कैरियर को उज्जवल बनाए ।
*युवाम सभागृह*
मॉडर्न पैथोलॉजी के ऊपर
कॉलेज रोड, रतलाम
समय प्रातः 8:00 से 11:30 बजे तक
क्लास हेतु संपर्क करें
सुमित पोरवाल
7354101710
सौरभ जैन
8109079812
युवाम के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर क्लिक करें
https://youtube.com/@yuwampsr3692?feature=shared
युवाम के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर क्लिक करें
https://t.me/dada12_yuwam