केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का रायपुर दौरा: शंकर नगर मंडल के भाजपा नेताओं से की मुलाकात

Admin
By Admin

रायपुर, 18 जुलाई 2025: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान रायपुर में शंकर नगर मंडल के भाजपा नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंडल के महामंत्री श्री अनूप खेलकर, उपाध्यक्ष सुधीर चौबे और दिलीप कुमार के साथ विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।

मुलाकात में श्री आठवले ने सामाजिक न्याय और दलित कल्याण से संबंधित केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की प्रगति की सराहना की और स्थानीय नेताओं से क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उनकी योजनाओं के प्रति समर्थन जताया।

यह मुलाकात रायपुर के शंकर नगर मंडल में आयोजित की गई, जहां स्थानीय नेताओं ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और सामाजिक पहलों पर भी चर्चा की। आठवले ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

Share This Article