aaj24.in
रायपुर, 09 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की ‘लखपति दीदी योजना’ पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने सरकार पर महिलाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत 1000 रुपये की मासिक किस्त देने में सरकार नाकाम रही है, फिर भी महिलाओं को लखपति बनाने का झूठा सपना दिखाया जा रहा है।
ठाकुर ने बताया कि महतारी वंदन योजना का लाभ 40 प्रतिशत महिलाओं को आज भी नहीं मिल पा रहा है। हर महीने इस योजना से महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं। वृद्धा और परित्यक्ता पेंशन के तहत मिलने वाली 500 रुपये की राशि को भी इस योजना में समायोजित कर मात्र 500 रुपये दिए जा रहे हैं। पिछले 17 महीनों में एक लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय महिलाओं को जोड़ने की बात होती है, लेकिन बाद में सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाती।
“भाजपा का काम ठगी करना”
धनंजय सिंह Hawkins ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सभी विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये मासिक देने का वादा किया था। डिप्टी सीएम का वीडियो आज भी यूट्यूब पर मौजूद है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि यह राशि हर विवाहित महिला, चाहे वह मुख्यमंत्री की पत्नी हो या कलेक्टर की पत्नी, सभी को मिलेगी। लेकिन सरकार ने शर्तें लागू कर बहुसंख्यक महिलाओं को इस योजना से वंचित कर दिया। ठाकुर ने कहा कि सवा करोड़ महिलाओं से फर्जी फॉर्म भरवाए गए, जिनमें से आधे से अधिक को लाभ नहीं मिला।
“मोदी की गारंटी खोखली”
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियां और अन्य वादों को ‘मोदी की गारंटी’ का नाम देकर प्रचारित किया गया, लेकिन सरकार बनने के बाद ये वादे हवा-हवाई साबित हुए। उज्ज्वला योजना के सिलेंडर महिलाएं भरवा नहीं पा रही हैं। केंद्र सरकार रोजगार के अवसर देने में विफल रही है। राज्य की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की योजनाओं जैसे रीपा, गोठान, पौनी पसारी और महिला स्व-सहायता समूहों को दिए गए काम को बंद कर दिया, जिससे महिलाएं आर्थिक नुकसान और बेरोजगारी का सामना कर रही हैं।
“स्व-सहायता समूहों के साथ भी धोखा”
ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने स्व-सहायता समूहों को रेडी-टू-ईट बनाने का काम देने का वादा किया था, लेकिन 17 महीनों में एक भी समूह को कोई काम नहीं मिला। उन्होंने कहा, “भाजपा का काम महिलाओं को धोखा देना और झूठे सपने दिखाना है।”
aaj24.in
रायपुर से विशेष संवाददाता