रतलाम के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन ;द फाइटर कराते लीग प्रतियोगिता मे : 17 खिलाड़ियों ने 17 पदक जीते

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम के खिलाड़ियों ने जावरा में आयोजित द फाइटर कराते लीग सीजन 2 प्रतियोगिता 10 गोल्ड 1 सिल्वर 6 ब्रोंज के साथ में पाई स्वर्णिम सफलता जावरा में आयोजित द फाइटर कराते लीग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें रतलाम के 17 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के सचिव एवं कोच शुभम तलोदिया ने बताया कि प्रथम स्थान पर भव्य प्रजापत, ऋषभ प्रजापत,वेदांश भाटी, चेष्टा चंदवाडिया, चित्रांश कटरा, तनु पांचाल,श्रद्धा तलोदिया,महिमा शर्मा,कृतिका शर्मा, दिव्या भगोरा, द्वितीय स्थान पर पृथ्वी श्रीवास्तव,तीसरे स्थान पर हर्षित शर्मा,दर्शन परिहार,राजवर्धन सिंह हरोड़, आशुतोष प्रजापत,विदित जैन,वेदांशी झा,ने पदक प्राप्त कर रतलाम का नाम गौरवान्वित की किया

खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 1500, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 1000 तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 500 रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया
ओवरऑल चैंपियनशिप में रतलाम की रतलाम का द्वितीय स्थान रहा डिफेंस कराटे एकेडमी के अध्यक्ष जयेश राठौर, भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज, शेख शरीफ उद्दीन, सिहान सैयद नौशाद, सेंसई सैयद रिदा, ऋषभ पाटीदार, चिराग असरानी,दीपक यादव रवि,रवि व्यास,सोनू बारोड,राहुल मालवी, ने बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।