Ratlam News ; नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी ने रतलाम में दिया 82 लाख का बीमा,कम्पनी के दो प्रदेश प्रमुखों ने किया बीमा धारको से सीधा संवाद

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम/देश की प्रमुख बीमा कम्पनी नेशनल इंश्योरेंस अपने बीमाधारकों के हित में लगातार प्रयास रत रहती है। कम्पनी के बीमाधारकों द्वारा करवाए गए बीमे पर बीमाधारकों को बिना किसी परेशानी के क्लेम राशि का भुगतान किया जाता है। यह बात नेशनल इंश्योरेंस के प्रदेश प्रमुख,उपमहाप्रबंधक समीर कालरा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र जोशी ने अपने रतलाम प्रवास के दौरान बीमाधारकों से सीधे संवाद करते हुए कही। इस मौके पर एक बीमाधारक को 82 लाख रु की क्लेम राशि का चेक भी प्रदान किया गया।

- Advertisement -

नेशनल इंश्योरेंस के प्रदेश प्रमुख,उपमहाप्रबंधक समीर कालरा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र जोशी मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आए | रतलाम के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रत्नेश जायसवाल ने उनका स्वागत किया | कम्पनी के प्रदेश प्रमुख ने बीमा धारकों के हित मे शाखा कार्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना की |

इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक अध्यक्षता मे शाखा के द्वारा ग्राहक मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमे कम्पनी के प्रदेश प्रमुख द्वय ने शहर के गणमान्य बीमाधारको से सीधा संवाद कर उन्हे सम्मानित भी किया | इस दौरान नेशनल इंश्योरेंस द्वारा फायर दावे का 82 लाख की राशि का चेक भी लीला इंडस्ट्री को प्रदान किया गया |

कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य नागरिक, नेशनल इंश्योरेंस के विकास अधिकारी महेंद्र चोपड़ा, सुधीर पटेल, अरविंद डांगी, नरेंद्र कोठारी, प्रतिक व अभिकर्ता निलेश मूणत, हितेश वागमार, मिर्जा फईम बेग आदि उपस्थित थे संचालन अनोखीलाल गुर्जर द्वारा किया गया |

Share This Article