AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News:जन अभियान परिषद द्वारा व्याख्यानमाला आयोजित,आदि गुरु शंकराचार्य ने दिया एकात्मता का संदेश

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम/मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड रतलाम जनपद सभा कक्ष में आदि गुरु शंकराचार्य जयंती के अवसर पर एक व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकात्मता, समानता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना था।

- Advertisement -

मुख्य वक्ता पंडित संजय दवे ने अपने संबोधन में कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने पूरे भारतवर्ष को एकता का संदेश दिया। उन्होंने चारों दिशाओं में मठों की स्थापना कर वेदों के ज्ञान को देशभर में फैलाया और समूची सृष्टि में समानता का भाव स्थापित करने हेतु कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में हमें ऐसे पूज्य संतों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा में आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक पाटीदार ने पर्यावरण और जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए उपस्थितजनों को समाजहित में कार्य करने हेतु संकल्प दिलवाया। वहीं मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा भविष्य की योजनाओं हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश महेश्वरी, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, तथा विकासखंड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में परामर्शदाता मेघा क्षोत्रिय, राजेश सोलंकी, धनपाल शर्मा, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि नरेंद्र श्रेष्ठ, सतीश टांक, नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हरीश सिलावट ने किया एवं आभार आशीष यादव द्वारा व्यक्त किया गया।

See also  Ratlam News;कम ब्याज के झांसे में आकर लिया लोन ,बजाज एम पॉकेट - अन्य लोन रिकवरी एजेंटो ने धमकाया : पीड़ित हुआ मानसिक प्रताड़ित, एसपी व कलेक्टर से की शिकायत
Share This Article