AAJ24

[state_mirror_header]

MP NEWS/दबंग हिन्दू सेना ने किया भव्य आयोजन;हनुमान चालीसा के 111 वां पाठ का,हिंदू नेता सुधाकर राव मराठा रहे मुख्यवक्ता

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

एमपी न्यूज /दबंग हिन्दू सेना द्वारा तहसील बडौद जिला आगर एक भव्य आयोजन किया गया इसमें क्रमानुसार हनुमान चालीसा के १११वे पाठ का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुधाकर राव मराठा और मित्र मंडल मौजूद थे

- Advertisement -

मुख्य अतिथि सुधाकर राव मराठा ने कहा कि सभी उपस्थित जन मानस को एकता और आपसी सामुदायिक भावना की वृद्धि का मूल मंत्र दिया गया जो कि आज के समय अनुसार अत्यंत आवश्यक है । हम आशा करते है कि भविष्य में भी आपका मार्गदर्शन समय समय पर मिलता रहेगा ।

मराठा ने कहा कि युवाओ में जो उत्साह देखने को मिला वो प्रशंसा योग्य था।गौरव शर्मा,दीपक शर्मा (बडोद)और विजय जोशी(तराना)का में हृदय से आभारी हूँ जो उन्होंने मुझे आमंत्रित कीया।ईश्वर उन्हें सदेव देश और धर्म के कार्यो में लगाये रखें

इस अवसर पर आयोजनकर्ता गौरव शर्मा,दीपक शर्मा,विजय जोशी तराना,सुधारकर राव मराठा,रतलाम के ऋषभ दुबे,सुनील दुबे,रोहित सूर्यवंशी,रोहित गमी आदि SRM ग्रुप मौजूद था

See also  कुरासिया कॉलरी में बिजली बचत की अपील, SECL ने निवासियों से मांगा सहयोग, ट्रांसफार्मर पर बढ़ते लोड को कम करने के लिए एसईसीएल प्रबंधन ने जारी किया जरूरी आग्रह...
Share This Article