AAJ24

[state_mirror_header]

TVS Motor Q3 Results: टीवीएस मोटर्स ने की बंपर कमाई, 9 हजार करोड़ से ज्यादा पहुंचा रेवेन्यू, जानिए कितने प्रतिशत की उछाल…

Aaj 24
By Aaj 24

TVS Motor Q3 Results: ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 618.48 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) कमाया है. सालाना आधार पर इसमें 4.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

- Advertisement -

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 593.35 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टीवीएस मोटर्स का स्टैंडअलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.33 प्रतिशत बढ़कर 9 हजार 097.05 करोड़ रुपए रहा.

- Advertisement -

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8 हजार 245.01 करोड़ रुपए था. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से प्राप्त राशि को रेवेन्यू कहा जाता है.

Paatal Lok फ्रेंचाइजी के ‘हथौड़ा त्यागी’ हैं शो के को-राइटर? क्रेडिट न मिलने पर बोले Abhishek Banerjee

आय 9.08 प्रतिशत बढ़कर 9 हजार 074 करोड़ रुपए हुई

तीसरी तिमाही में कुल आय की बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने 9 हजार 074.36 करोड़ रुपए कमाए हैं. सालाना आधार पर इसमें 9.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 8 हजार 318.41 करोड़ रुपए कमाए थे.

टीवीएस ने तीसरी तिमाही में 12.11 लाख वाहन बेचे

टीवीएस मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में कुल 12.11 लाख (12,11,952) वाहन सेल किए हैं. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 11 लाख (11,00,843) वाहन सेल किए थे.

यानी सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में 10.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी ने 12.28 लाख (12,28,223) वाहन बेचे थे.

See also  Sky Force Worldwide Collection Day 2: ये हुई ना बात! स्काई फोर्स ने मारी छलांग, वर्ल्डवाइड कमाई हुई अपरंपार
Share This Article