AAJ24

[state_mirror_header]

Sunny Deol की Jaat के रिलीज डेट का ऐलान, Jolly LLB 3 और प्रभाष की इस फिल्म के साथ होगा क्लैश …

Aaj 24
By Aaj 24

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट बताई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे.

- Advertisement -

श्री सीमेंट की जांच रिपोर्ट आई सामने, लापरवाही पर कलेक्टर ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

- Advertisement -

दिलचस्प बात ये है कि सनी देओल की फिल्म जाट का अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 से क्लैश हो रहा है. इसके अलावा अजीत कुमार की Good Bad Ugly, धनुष की फिल्म Idly Kadai, प्रभाष की The Raja Saab भी 10 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है. गोपीचंद ने आज सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘हर किसी के पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल आ रहे हैं. एक्टर एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. जाट 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू और तमिल में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. बड़े उत्सव की गारंटी है.”

बता दें कि पुष्पा 2 के साथ जाट का टीजर 12,500 स्क्रीन पर दिखाया गया था. इसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस एक्शन पैक्ड टीजर को देखने के बाद आप भी कह उठेंगे कि वाकई सनी देओल  इंडियन सिनेमा के बेस्ट एक्शन हीरो हैं. इसके अलावा फिल्म निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बिना किसी प्रतिबंध के एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. ‘जाट’ 10 अप्रैल को हिंदी के साथ ही तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.” जाट के साथ ही सनी देओल  ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ में भी नजर आएंगे.

See also  छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 24 जनवरी तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका
Share This Article