नए साल से 130 ट्रेनों का टाइम-टेबल बदल जाएगा:एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में डेढ़ घंटे तक का बदलाव

न्यूज़ अपडेट

नए साल से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। नई समय सारिणी कल (बुधवार) एक जनवरी से लागू हो जाएगी। एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर गाड़ियों में पांच से लेकर 20 मिनट तक बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-शालीमार, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी शामिल है। करीब 130 ट्रेनों का 131 स्टेशन में पहुंचने का समय बदला है। बाकी स्टेशनों में समय सारणी पहले की तरह रहेगी।

जानिए 130 ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशन का टाइम-टेबल

बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव।
बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव।
जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।
जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।
5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय
5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय
अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।
अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।