AAJ24

[state_mirror_header]

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा रफ्तार का कहर… बस और ट्रक की भिड़ंत में 15 घायल, इधर दो बसों की टक्कर

Aaj 24
By Aaj 24

कांकेर/रायगढ़। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इन हादसों में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. पहली घटना कांकेर जिले की है, जहां एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत के बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. दूसरी घटना रायगढ़ जिले की है. यहां दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हुई है. इस हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

- Advertisement -

कांकेर जिले के साईमुंडा घाट में एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत के बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे की वजह केशकाल घाट में मरम्मत कार्य के चलते बसों का वैकल्पिक मार्ग से आवागमन बताया जा रहा है। यह घटना दुधावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।

- Advertisement -

रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हुई है, जहां नर्सिंग कॉलेज और इंड सिनर्जी लिमिटेड की आपस में टकरा गई. इस हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर सहित दर्जनों लोग घायल हो गए. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. यह घटना ग्राम चिटकाकानी और जुर्डा मार्ग में डीपीएस स्कूल के पास हुई है.

See also  Aaj Ka Rashifal 15 December 2024: आज मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन इन राशियों का खुलेगा भाग्य, मां लक्ष्मी की बरेसगी कृपा, पढ़ें दैनिक राशिफल
Share This Article