AAJ24

[state_mirror_header]

वायरल वीडियो पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 9 बदमाश गिरफ्तार

Aaj 24
By Aaj 24

रायगढ़।  पुलिस ने बदमाशों पर बड़ा वार करते हुए लूटपाट और मारपीट के मामलों में शामिल 09 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। यह कार्रवाई बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण और उसके गैंग पर शिकंजा कसने के तहत की गई। 9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर जूटमिल क्षेत्र के बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ मारपीट करता नजर आया। इस घटना के बाद, कबीर चौक निवासी रोमेश साहू (33) ने शिकायत दर्ज कराई कि बंटी साहू और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर मारा।

See also  Ratlam News ; निष्ठा कावड़ यात्रा 2025, भैरव बाबा का पूजन कर निकली कावड यात्र : जगह जगह भव्य स्वागत , हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष हुए शामिल
Share This Article