लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से गिरफ्तार

Aaj 24
By Aaj 24

नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया।

- Advertisement -

हालांकि, इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।गौरतलब है कि लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को विगत 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के मामले में वांछित आरोपी बनाया गया था।

- Advertisement -

वहीं, अनमोल बिश्नोई को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में भी आरोपी बनाया गया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के मामले पुलिस ने जो चार्जशीट दायर की थी उसमें अनमोल बिश्नोई को आरोपी बनाया गया था।

हाल में ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई की पर इनाम की घोषणा की थी। एनआईए की ओर से कहा गया था कि अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को ₹10 लाख का इनाम दिया जाएगा।

Share This Article