देवउठनी एकादशी आज : रतलाम सहित प्रदेश के 9 जिलों में अवकाश घोषित ,स्कूल कॉलेज सहित शासकीय कार्यालय रहेंगे बंद

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

भोपाल 11 नवंबर। देव दीपावली देवउठनी एकादशी के अवसर पर प्रदेश के 9 जिलों में कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल कॉलेज सहित शासकीय कार्यालय में छुट्टी रहेगी। देवउठनी एकादशी से ही मांगलिक उत्सव की शुरुआत होती है मगर इस बार लग्न के दिन नहीं होने के कारण कुछ दिनों के बाद शादी विवाह के मुहूर्त रहेंगे।
देवउठनी एकादशी से शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। मगर इस बार शादी के मुहूर्त नहीं होने के कारण कुछ दिन के बाद मांगलिक उत्सव की शुरुआत होगी।

मध्यप्रदेश में देव दीपावली और देवउठनी एकादशी के अवसर पर रतलाम सहित 9 जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इंदौर, मैहर, सागर, बैतूल, भिंड, छिंदवाड़ा, सतना और उमरिया जिले में छुट्टी रहेगी। इन सभी जिलों के कलेक्टरों ने छुट्टी के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में उल्लेख किया गया है कि स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित

रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 12 नवंबर 2024 को मंगलवार को देवउठनी ग्यारस के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले भी 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था, लेकिन तब 1 नवंबर को रतलाम में छुट्टी नहीं थी।