क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन मोहम्मद बलूच ने कहा कि यह घटना “आत्मघाती विस्फोट लगती है” लेकिन निश्चित रूप से कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी, उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. घटनास्थल पर “करीब 100 लोग” मौजूद थे.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद बलूच ने कहा कि बम विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से रावलपिंडी के गैरीसन शहर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
वहीं बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है क्योंकि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहा है और घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है.
शाहिद रिंद ने कहा कि हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि घायल यात्रियों में से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है. अस्पतालों में ‘आपातकाल’ लगा दिया गया है. घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.