AAJ24

[state_mirror_header]

पश्चिम बंगाल में टला बड़ा रेल हादसा टला! पटरी से उतरे 3 कोच, कोई हताहत नहीं

Aaj 24
By Aaj 24

नालपुर.पश्चिम बंगाल में नालपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई कोच पटरी से उतर गए, जिसमें बी1 समेत 3 कोच डीरेल हुए, दक्षिण-पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ओमप्रकाश चरण ने बताया कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

- Advertisement -

उन्हें बताया कि सुबह 5 बजे 30 मिनट पर सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ कोच मिडल लाइन से खिसककर डाउन लाइन पर चले गए. एक पार्सल वैन और दो यात्री कोच डीरेल हुए हैं, हालांकि किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है. यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई है.

- Advertisement -

बता दें कि देश में बीते 5 सालों में छोटे बड़े करीब 200 ट्रेन हादसे हो चुके हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने कहा कि 10 साल पहले देश में हर साल करीब 171 रेल दुर्घटनाएं होती थीं, जो अब 40 हो गई हैं, जबकि बीते पांच सालों में छोटे बड़े करीब 200 ट्रेन हादसे हुए हैं.

See also  शराब घोटाला केस...8 घंटे तक लखमा से ED की पूछताछ:बाहर निकलकर कहा- लड़ाई अंतिम तक लडूंगा
Share This Article