AAJ24

[state_mirror_header]

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 4590 पेज की चार्जशीट दाखिल

Aaj 24
By Aaj 24

मुंबई।’ में NCP (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में 4590 पेज की चार्जशीट दाखिल की। इसमें कहा गया है कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने क्रिमिनल सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल पैदा करने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया। चार्जशीट में अनमोल के अलावा मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर के भी नाम हैं। फिलहाल ये दोनों फरार हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर 2024 को रात बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

- Advertisement -

Ratlam News; मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न : उज्जैन के सोनू गहलोत अध्यक्ष एवं ओम प्रकाश त्रिवेदी निर्विरोध निर्वाचित

- Advertisement -
See also  राहुल बोले-द्रोणाचार्य की तरह युवाओं-किसानों का अंगूठा काट रही सरकार
Share This Article