27 हजार स्कूलों पर लटकेगा ताला अब शिक्षकों का क्या होगा

Aaj 24
By Aaj 24

संभल ,शनिवार को आप कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंपा गया जिसमें बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के 27 हजार स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। कहा कि वर्ष 2020 में भी सरकार 26 हजार स्कूलों को बंद कर चुकी है। आप कार्यकर्ताओं ने इस पर चिंता जताई है।

सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने की योजना बनाए जाने का आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। साथ ही सरकार की इस नीति पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।

शनिवार को आप कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंपा गया, जिसमें बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के 27 हजार स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। कहा कि वर्ष 2020 में भी सरकार 26 हजार स्कूलों को बंद कर चुकी है।

कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश ना केवल सरकार की नीतियाें को संदिग्ध बनाता है, बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

Share This Article