पुलिस रेड पर जुए के फड़ से भागने के दौरान हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया जयनगर थाने का घेराव

Admin
By Admin

जयनगर । पुलिस रेड पर जुए के फड़ से भागने के दौरान हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों ने जयनगर थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की ।

- Advertisement -

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम कुंज नगर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से 100 मीटर दुरी पर जुआ खेल रहे थे । तभी जयनगर थाना की दबिश पड़ी । उसी समय सभी व्यक्ति भाग निकले, लेकिन एक व्यक्ति वहा से 1.5 किलोमीटर अपने घर के पास वाले कुंवा में गिर के एक रस्सी के सहारे में था । बचाओ बचाओ चिल्ला रहा था । लेकिन उनके दोस्तों ने उस व्यक्ति की एक न सुनी । उसके बाद पता चला की हाथ से रस्सी फिसलने के बाद वो व्यक्ति कुवे में डूबकर मर गया जिसके बाद उस व्यक्ति की मा और कुंजनगर के सभी लोगो ने जयनगर थाना का घेराव किया और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की ।

- Advertisement -
Share This Article