अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरा ट्रैक्टर, हादसे में चालक की दर्दनाक मौत

Aaj 24
By Aaj 24

कवर्धा : जिले के गौरमाटी गांव में रविवार को एक हादसे में पानी टैंकर के चालक की मौत हो गई है. दरअसल, स्टॉप डेम निर्माण कार्य के लिए पानी लाया जा रहा था. ढाल में ट्रैक्टर वाटर टैंकर अनियंत्रित होकर नदी में निचे गिर गया. वाहन के निचे दबकर चालक नरेश साहू की मौत हो गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, कार्यस्थल पर पानी लेकर जा रहा ट्रैक्टर पुल पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर नदी में पलटकर गिर गया. इससे पहले चालक ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया, जब ट्रैक्टर नहीं रुका तो ट्रैक्टर पर सवार एक साथी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं चालक ट्रैक्टर समेत नदी में गिर गया। जिससे वाहन के निचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच जारी है‌.

 

Share This Article