छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार छेरछेरा आज मनाया जा रहा है. सुबह से बच्चों की टोलियां घर-घर पहुंच रही हैं. आज के दिन महिलाएं धान और पैसे दान करती हैं, जिसका विशेष महत्व है.
छत्तीसगढ़ में आज पहला त्योहार छेरछेरा मनाया जा रहा है. सुबह-सुबह से बच्चे टोली बनाकर घर-घर पहुंच रहे हैं. आज के दिन इन बच्चों को महिलाएं धान और पैसे का दान करती हैं, जिसका विशेष धार्मिक महत्व है.

