AAJ24

[state_mirror_header]

छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार छेरछेरा आज, टोली बनाकर घर-घर पहुंचे बच्चे, धान दान का है विशेष महत्व

Admin
By Admin

छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार छेरछेरा आज मनाया जा रहा है. सुबह से बच्चों की टोलियां घर-घर पहुंच रही हैं. आज के दिन महिलाएं धान और पैसे दान करती हैं, जिसका विशेष महत्व है.

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में आज पहला त्योहार छेरछेरा मनाया जा रहा है. सुबह-सुबह से बच्चे टोली बनाकर घर-घर पहुंच रहे हैं. आज के दिन इन बच्चों को महिलाएं धान और पैसे का दान करती हैं, जिसका विशेष धार्मिक महत्व है.

- Advertisement -
See also  रतलाम में हिंदुओं का जन आक्रोश : बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरा सर्व हिन्दू समाज,कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
Share This Article