AAJ24

[state_mirror_header]

विधायक शकुंतला पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में सरगुजा संभाग के इकलौते श्रमजीवी पत्रकार भवन का प्रतापपुर में हुआ उदघाटन, 

Bharat Sharma

सूरजपुर । संभाग के इकलौते श्रमजीवी पत्रकार भवन का लोकार्पण अनाज मंडी के समीप प्रतापपुर में विधिवत पूजा-पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। यह भवन लंबे समय से पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो अब साकार रूप ले चुकी है।   

- Advertisement -

       लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला पोर्ते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, जिला अध्यक्ष मुकेश गर्ग सहित सूरजपुर, भटगांव, ओड़गी, भैयाथान, वाड्रफनगर तथा प्रतापपुर जनपद के स्थानीय पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति रही।

- Advertisement -

      लोकार्पण अवसर पर नवीन रेस्ट हाउस भवन का शिलान्यास भी किया गया, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों एवं आगंतुकों को भविष्य में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय अधिवक्ताओं, पत्रकारों एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों की सहभागिता रही, जिससे आयोजन अत्यंत सफल और गरिमामय बन गया।

     इस अवसर पर प्रतापपुर के स्थानीय पत्रकारों द्वारा विधायक शकुंतला पोर्ते एवं बाहर से पधारे सभी अतिथि पत्रकारों का पुष्पमाला, साल एवं श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद अवस्थी द्वारा बाहर से आए हुए पत्रकारों एवं स्थानीय पत्रकारों को मंच पर बैठाकर पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय विद्यालय के बच्चों एवं सैला टीम द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन में उत्साह और जीवंतता का संचार किया।

See also  CG NEWS : रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट को नहीं मिला एक भी यात्री

       स्वागत उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं जिला अध्यक्ष मुकेश गर्ग ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, चुनौतियों एवं आवश्यकताओं को विधायक के समक्ष रखा। उन्होंने पत्रकार भवन में शेष सुविधाओं एवं आवश्यक सुधार कार्यों को पूर्ण कराने की मांग रखते हुए सहयोग का आग्रह किया । जिस पर विधायक द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया। अंत में विधायक शकुंतला पोर्ते ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ बताते हुए कहा कि पत्रकार भवन न केवल पत्रकारों के लिए, बल्कि आम जनता के हितों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने भविष्य में पत्रकारों एवं क्षेत्र की जनता से जुड़ी हर जनहितकारी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।

       वहीं श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, राजेश गुप्ता, चंद्रिका कुशवाहा, अवधेश पांडे, अनूप विश्वास, मनीष गुप्ता, सचिन तायल, समलेश गुप्ता, सोनू कश्यप, राजा खान, शहादत हुसैन, महबूला खान, जीशान खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल, सांसद प्रतिनिधि आनंद शुक्ला, गुलाब मोहन तिवारी, अक्षय तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता, समाजसेवीका प्रतिमा सिंह, अधिवक्तासंघ अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, आयोजन में प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, चौकी प्रभारी, अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article