सूरजपुर । चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2026 के अंतर्गत देवनगर में खेला गया फाइनल मुकाबला उत्साह, रोमांच और खेल अनुशासन के वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ ।दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए महा मुकाबले में कोल्ट्स क्लब देवनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राइट स्टार क्लब विश्रामपुर को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया ।
मैच की शुरुआत से ही कोल्ट्स क्लब देवनगर ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया । पहले हाफ में किए गए शानदार गोल के दम पर टीम ने 1-0 की निर्णायक बढ़त बना ली । इसके बाद ब्राइट स्टार विश्रामपुर दबाव में नजर आई और मध्यांतर तक स्कोर यथावत रहा । दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने लगातार हमले करते हुए गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन कोल्ट्स क्लब की मजबूत डिफेंस लाइन, तेज पासिंग और बेहतर तालमेल के सामने विश्रामपुर की टीम कोई सफलता हासिल नहीं कर सकी।
16 टीमों ने लिया भाग
संभाग स्तरीय इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की उभरती खेल प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का सशक्त मंच मिला।
विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार व ट्रॉफी
समापन कार्यक्रम में विजेता कोलटस क्लब देवनगर को
31,000 नगद राशि एवं ट्रॉफी व उपविजेता- ब्राइट स्टार क्लब विश्रामपुर 21,000 नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
5 हजार दर्शकों ने बढ़ाया खिलाडि़यों का उत्साह
फाइनल मुकाबले को देखने के लिए मैदान में लगभग 5,000 दर्शकों की उपस्थिति रही। पूरे मैच के दौरान तालियों और नारों से स्टेडियम गूंजता रहा, जिससे खिलाडि़यों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।
गरिमामयी उपस्थिति
फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे । इसके अलावा मुकेश गर्ग, शशिनाथ तिवारी, दीपक गुप्ता, कपिल पाण्डेय, विजय राजवाड़े, कौशल सिंह, संत सिंह, श्रीमती स्वाति सिंह, राजेश्वर तिवारी, संजू सोनी, अशोक यादव, सरपंच अक्षय सिंह, उपसरपंच विकास गुप्ता, मुकेश गुप्ता, बाबूलाल प्रजापति, दौलत प्रताप सिंह, हरि यादव, यशवंत पांडव, भूपेश सिंह, रविशंकर पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय,करन सिंह, प्रेम यादव, निक्की बघेल, भोला राजवाड़े, मयंक, संस्कार, मुकुल सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रेफरियों ने निभाई अहम भूमिका
प्रतियोगिता को सफल बनाने में रेफरी सुनील साहू, देवसाय, रोहित रावत, अनमोल तिग्गा, इकबाल, लव कुमार, समर बघेल तथा डॉ. डी. के. प्रधान का विशेष योगदान रहा।



