AAJ24

[state_mirror_header]

छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के दो अधिकारियों को किया निलंबित

Bharat Sharma

सूरजपुर । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सूरजपुर जिले के प्रेमनगर उप संभाग में पदस्थ सहायक अभियंता ऋषिकांत तिवारी तथा सुकमा जिले के छिंदगढ़ जनपद में पदस्थ उप अभियंता प्रदीप कुमार बघेल के विरुद्ध की गई है।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियमों के अंतर्गत दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया।IMG 20260128 WA0012

- Advertisement -

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस कार्रवाई को सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति पूरी तरह सख्त है और किसी भी स्तर पर अनियमितता, रिश्वतखोरी या पद के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभागीय कार्यों में संलिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

See also  दक्षिण उपचुनाव मतदान केंद्र में आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता
Share This Article