सूरजपुर। गणतंत्र दिवस जैसे गरिमामय राष्ट्रीय पर्व पर सूरजपुर में एक बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक लापरवाही का मामला सामने आया है। मानवीय सेवा और राष्ट्रीय मूल्यों की मिसाल मानी जाने वाली इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला कार्यालय में 26 जनवरी को न तो तिरंगा फहराया गया और न ही कोई औपचारिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्था की इस कार्यप्रणाली ने अब गंभीर सवालों को जन्म दे दिया है।
सूना रहा दफ्तर, न झंडारोहण न राष्ट्रगान
जहाँ एक ओर पूरा देश देशभक्ति के जज्बे में डूबा रहा, वहीं सूरजपुर रेडक्रॉस सोसायटी का कार्यालय पूरे दिन वीरान पड़ा रहा। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कार्यालय में न तो ध्वजारोहण की औपचारिकता पूरी की गई और न ही राष्ट्रगान हुआ। मौके पर कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी या कर्मचारी नजर नहीं आया, जो इस बड़ी चूक की जवाबदेही ले सके।
सदस्यों का फूटा गुस्सा: सेवा की जगह राजनीति हावी
इस बड़ी लापरवाही को लेकर रेडक्रॉस सोसायटी के कई सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। आक्रोशित सदस्यों का कहना है कि:
जिस संस्था का मूल आधार ही सेवा, संवेदनशीलता और राष्ट्र के प्रति समर्पण है, वहां राष्ट्रीय ध्वज का ऐसा निरादर असहनीय है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज यह संस्था सेवा केंद्र के बजाय राजनीति का अड्डा बनकर रह गई है।
राष्ट्रीय पर्व पर हुई इस अनदेखी ने संस्था की गंभीरता और प्रबंधन पर बड़े सवालिया निशान लगा दिए हैं। अब देखना होगा कि इस संवेदनशील मामले में प्रशासन क्या कदम उठाता है।



