कल से थी लापता, दूसरे युवक से लव मैरिज करने के बाद रह रही थी अलग
सूरजपुर।सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरभंज डेम के पास जंगल में एक युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतका बीते दिन से लापता थी। शुक्रवार दोपहर बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान पिंकी सोलंकी (26 वर्ष) पिता परमेश्वर पाटिल, निवासी ग्राम गांधीनगर, अंबिकापुर के रूप में हुई है। युवती के गले पर धारदार हथियार से वार के स्पष्ट निशान मिले हैं।
जंगल किनारे पड़ा मिला शव
शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे ग्रामीणों ने मोरभंज डेम के पास जंगल किनारे एक युवती का शव देखा, जिसके बाद तत्काल जयनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाजार जाने की बात कहकर निकली, नहीं लौटी
मृतका की छोटी बहन रिंकी पाटिल ने बताया कि पिंकी ने पहले पति को छोड़ दिया था और उसकी करीब 7 वर्षीय बेटी है। इसके बाद उसने पटना पंडोपारा निवासी हेमंत कुमार उर्फ गोलू से प्रेम विवाह किया था। हालांकि आपसी विवाद और झगड़ों के कारण दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी।
लगातार विवाद से परेशान होकर पिंकी अपनी बेटी को लेकर अलग किराए के मकान में रहने लगी थी।
29 जनवरी की दोपहर करीब 12.30 बजे पिंकी अपनी बेटी को बहन के पास छोड़कर बाजार जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। अगले दिन 30 जनवरी को दोपहर में जंगल में शव मिलने की सूचना मिली।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के कारणों तथा आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।



