नशे से दूरी है जरूरी ; रतलाम पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित,नशा केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक और सामाजिक रूप से भी नुकसानदायक – औद्योगिक थाना प्रभारी गायत्री सोनी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/रतलाम पब्लिक स्कूल में आज नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री जी सोनी (थाना अधीक्षक) औद्योगिक थाना क्षेत्र, रतलाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

- Advertisement -

कार्यक्रम में गायत्री जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “नशा केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक और सामाजिक रूप से भी नुकसानदायक होता है। यह आपके भविष्य को अंधकारमय बना सकता है।” उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई और यह भी बताया कि नशे के विक्रय स्थानों से हमेशा दूर रहना चाहिए।

अतिथि ने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि सोशल मीडिया पर गलत मैसेजों को वायरल करने से बचना चाहिए। इंस्टाग्राम, स्नैपचैट जैसे प्लेटफार्म्स पर वायरल हो रहे गलत संदेशों से अपने आप को और समाज को बचाना चाहिए।

इस अवसर पर रतलाम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. संयोगिता सिंह ने अपना संदेश देते हुए कहा कि, “विद्यालय का उद्देश्य न केवल बच्चों को शिक्षा देना है, बल्कि उन्हें जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए संस्कार भी प्रदान करना है। स्कूल विगत वर्ष से UNODC के माध्यम से बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम नियामित आयोजित करता है । इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को नशे और बुरी आदतों से दूर रखने में सहायक होते हैं।”

Share This Article