एक्सक्लूसिव न्यूज़ (आज 24.in के लिए)
रायपुर, 18 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले ने एक नया सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई स्थित उनके घर से हिरासत में लिया। यह कार्रवाई 2,161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई, जिसमें चैतन्य को अवैध आय का लाभार्थी बताया जा रहा है।
ईडी की टीम ने सुबह 6 बजे भिलाई के पदुम नगर में भूपेश बघेल के आवास पर दस्तक दी। CRPF के जवानों की मौजूदगी में हुई इस छापेमारी ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया। सूत्रों के अनुसार, ईडी को हाल ही में कुछ ऐसे दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं, जो चैतन्य को इस घोटाले से जोड़ते हैं। यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ की शराब नीति में हेरफेर और नकली होलोग्राम के जरिए अवैध कमाई से जुड़ा है, जिससे राज्य को भारी राजस्व नुकसान हुआ।
यह पहली बार नहीं है जब चैतन्य ईडी के रडार पर आए हैं। मार्च 2025 में भी उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें नकदी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए थे। आज की कार्रवाई को भूपेश बघेल ने “राजनीतिक बदले की भावना” करार दिया है। उन्होंने X पर लिखा, “आज विधानसभा में मैं रायगढ़ में पर्यावरणीय मुद्दों और अडानी से जुड़े सवाल उठाने वाला था, लेकिन केंद्र सरकार ने ईडी को मेरे घर भेज दिया। यह साफ तौर पर विपक्ष को दबाने की साजिश है।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” बताया और रायपुर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। दूसरी ओर, बीजेपी ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि “कानून अपना काम कर रहा है, और कोई भी भ्रष्टाचार से नहीं बच सकता।”
इस घोटाले में पहले ही कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, IAS अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर शामिल हैं। ईडी का दावा है कि शराब के अवैध कारोबार से उत्पन्न मुनाफे को कई डमी कंपनियों के जरिए लॉन्ड्रिंग किया गया, जिसमें चैतन्य बघेल की कथित भूमिका थी।
स्थानीय लोगों के बीच भी यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। भिलाई में भूपेश बघेल के आवास के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, और पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। चैतन्य को पूछताछ के लिए रायपुर में ईडी कार्यालय ले जाया गया है, जहां उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
क्या यह छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू करेगा, या यह केवल सियासी ड्रामे का हिस्सा है? जवाब के लिए आज 24.in के साथ बने रहें।
: @Aaj24News #ChhattisgarhPolitics #EDAction #LiquorScam