AAJ24

[state_mirror_header]

सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 24 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को देश से किया बाहर…

Admin
By Admin

सऊदी अरब ने वर्ष 2025 के दौरान करीब 24,000 पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया है। इन सभी पर सऊदी अरब में भीख मांगकर जीवन यापन करने का आरोप है। यह जानकारी पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के प्रमुख रिफ्फत मुख्तार ने संसद की एक समिति को दी।

FIA के अनुसार, बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक उमराह और टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने वीजा शर्तों का उल्लंघन करते हुए मक्का और मदीना जैसे पवित्र धार्मिक स्थलों के आसपास भीख मांगना शुरू कर दिया। सऊदी प्रशासन ने इसे गंभीर नियम उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की और ऐसे लोगों को चिन्हित कर देश से डिपोर्ट किया।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से विदेशों में पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। FIA ने वीजा दुरुपयोग और मानव तस्करी से जुड़े नेटवर्क पर भी कार्रवाई तेज करने की बात कही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

See also  राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी ने 1971 वॉर के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
Share This Article