सैलाना ; कलेक्टर को ज्ञापन बाद हुआ आदेश – नगर परिषद अध्यक्ष की मांग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो महिला डॉक्टर नियुक्त : अब सप्ताह में चार दिन मिलेंगी महिला डॉक्टर
सैलाना। शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा रतलाम कलेक्टर से मुलाकात कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रिक्त पड़े महिला चिकित्सक के पद को भरने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को तुरन्त संज्ञान में लेते हुए सीएचएमओ को दुभाष पर नियुक्ति के निर्देश दिए थे।शुक्रवार शाम को सीएचएमओ द्वारा
आदेश जारी में। नगर के स्वास्थ्य केंद्र पर 2 महिला चिकित्सको की तैनाती की है।जो सप्ताह में अलग अलग वार को अपनी सेवाएं देगी।
नगर में बीते कई समय से महिला चिकित्सक की कमी होने के कारण क्षेत्र की लगभग 200 से अधिक गांवों की महिलाएं अपनी महिला संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए भटक रही थी शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला लक्की ने कलेक्टर राजेश बाथम से मिलकर महिला चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा था।बाथम ने परिषद अध्यक्ष को आस्वस्त करते हुए सीएचएमओ को दुभाष पर निर्देश दिए थे।
देर शाम सीएचएमओ डॉ. संध्या बेलसरे ने आदेश जारी करते हुए धामनोद में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ.रचना बेन पटेल को माह के प्रति मंगलवार एंव गुरुवार व बिरमावल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ वैष्णवी शर्मा को माह के प्रति सोमवार से शुक्रवार को अपनी सेवाएं देने के लिए नियुक्त किया है।
इन चिकित्सको की नियुक्ति के चलते क्षेत्र की हजारो महिलाएं लाभान्वित होगी।नगर के नागरिको ने इस गंभीर विषय पर परिषद अध्यक्ष शुक्ला द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार जताया है।