AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम/युवा उद्योगपति पोरवाल का नाम लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज : उद्यम सहभागी पूजा चोपड़ा के साथ “क्रुएल्टी फ्री लिविंग” उद्देश्य के माध्यम से 20 लाख से अधिक लोगों को हिंसा रहित वस्तुएं उपलब्ध की जाएगी

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

IMG 20260131 WA0026

- Advertisement -

रतलाम/नई दिल्ली : देश की राजधानी नई दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में यूके की प्रतिष्ठित संस्था लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा उद्योगपति वरुण पोरवाल एवं उनकी सहभागी पूजा चोपड़ा का नाम क्रुएलिटी फ्री लिविंग के माध्यम से 20 लाख से अधिक लोगों को हिंसा रहित वस्तुएं जैसे जूते, बेल्ट,पर्स,हैंडबैग ट्रैवल बैग आदि उपलब्ध कराने पर दर्ज किया गया l पोरवाल एवं उनकी सहभागी उद्यमी पूजा चोपड़ा लगभग 8 सालों से अधिक इस उद्देश्य पर कार्य कर रहे हैं जिससे कि हमारे रोजमर्या जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुओं में किसी भी तरह की पशु हिंसा नहीं हो l वरुण पोरवाल एवं पूजा चोपड़ा के उद्यम फेलिक्स इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऐसी वस्तुओं का निर्माण किया जाता है जिसमें पशु हिंसा नहीं हो एवं आमजन को भी इस बारे में जागरूकता प्रदान करी जाती है क्योंकि हमारे रोजमर्या जीवन में ऐसी कई वस्तुएं हैं जिन्हें हम जानकारी के अभाव में उपयोग में लाकर पशु हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं

IMG 20260131 WA0027

पोरवाल ने बताया कि अपने क्रुएलिटी फ्री लिविंग उद्देश्य को जल्द ही मध्यप्रदेश में सभी प्रमुख शहरों में अपने उत्पादों की उपलब्धता के जरिए लोगों में जागरूकता पैदा कर उन्हें ऐसी वस्तुओं के उपयोग हेतु प्रेरित करेंगे जिससे कि पशु हिंसा नहीं हो l वस्तुओं का दाम भी “नो प्रॉफिट – नो लॉस” के आधार पर तय किया जाएगा जिससे की वस्तुएं हर वर्ग के व्यक्तियों की पहुंच में उपलब्ध की जा सके l

पोरवाल ने कहा कि देहरादून में देश के पहले अहिंसा उद्यम क्षेत्र की स्थापना पर भी कार्य कर रहे हैं जिसमें ऐसे उद्योग स्थापित हो जिसमें बनने वाले उत्पादों से किसी भी पशु को हानि नहीं पहुंचे जिसमें प्रमुख तौर फुटवेयर ,ट्रैवल एवं कॉस्मेटिक वस्तुएं का पीयू, विगन लेदर, प्राकृतिक फूलों के अर्क आदि का प्रमुखता से उपयोग कर निर्माण किया जाएगा l इसकी लागत करीब 30 करोड रुपए आएगी एवं इसमें पोरवाल स्वयं एवं सीएसआर के माध्यम से राशि एकत्रित कर इस प्रकल्प को मूर्त रूप देंगे l

See also  छत्तीसगढ़ बना राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का केंद्र—रायपुर में तीन दिवसीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस सम्पन्न,

पोरवाल को यह सम्मान मिलने पर प्रदेश एवं शहर की कई प्रमुख सामाजिक एवं औद्योगिक संस्थाओ एवं प्रमुख उद्योगपतियों ने हर्ष ज्ञापित किया l

Share This Article