भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/घर से बेचने के लिए अवैध शराब लेकर जा रहे जिलाबदर मुकेश बंजारा और उसके साथी को सालाखेड़ी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों का एक दिन का रिमांड लिया है
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम जिले मे अवैध शराब का परिवहन करने वालों आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया व स्टेशन थाना प्रभारी जितेन्द्र सिहं जादौन के मागर्दशन मे सालाखेडी चौकी प्रभारी जगदीश यादव के द्वारा मुखबीर की सुचना पर अवैध शराब का परिवहन करते हुए जिलाबदर आरोपी मुकेश बंजारा पिता लक्ष्मण बंजारा नि. बजरंग नगर व उसके साथी बलराम चौधरी पिता मोतीलाल चौधरी को रिंग रोड महाकाली ढाबे के पास ग्राम सज्जनपाडा दोनों को एक कार टाटा टिगौर वाहन क्रं. एम.पी. 43 सी.ए. 6427 से 5 पेटी देशी प्लेन शराब व 4 पेटी बीयर कुल 9 पेटी को विधिवत् जप्त किया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार कर उक्त मामले में थाना स्टेशन रोड पर अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी
मुकेश बंजारा पिता लक्ष्मण उर्फ शांतिलाल बंजारा उम्र 36 वर्ष नि. बजरंग नगर रतलाम
बलराम पिता मोतीलाल चौधरी उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम भाटी बडोदिया थाना बिलपांक रतलाम जिला रतलाम
जप्त मश्रुका
पुलिस ने आरोपियों से एक टाटा टिगौर वाहन क्रं. एमपी 43 सीए 6427 मय 5 पेटी देशी प्लेन शराब जिसमें प्रत्येक क्वार्टर 180 एम.एल. का भरा हुआ व 3 पेटी व 18 नग केन बीयर पावर 10000 सुपर स्ट्रांग टीन पैक वाली बीयर 500 एम.एल वाली कुल जप्त शराब 88 बल्क लीटर होकर इसकी कीमत दो लाख 36 हजार 780 रुपये की है
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन (थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम), उनि0 जगदीश यादव चौकी प्रभारी सालाखेडी थाना स्टेशन रोड रतलाम, सउनि बबलू डागा, प्र0आर0 237 विजय मीणा, प्र0आर0 636 अलेक्जेंडर राय, प्र0आर0 908 निलेश पाठक, प्र0आर0 299 सरदार सिंह, आर0 315 दीपक मकवाना एवं आर0 855 प्रदीप वैष्णव एवं महिला आर0 986 प्रतिभा परिहार की सराहनीय भूमिका रही ।



