भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम गुर्जर समाज की श्री देवरा देव धर्मराज ध्वज यात्रा 29 – 8 – 2025 को निकाली जावेगी धभाई जी का वास स्थित श्री देवनारायण जी मंदिर से सालाखेड़ी तक पैदल श्री देवरा देव धर्मराज ध्वज प्रातः 11:00 से धभाई जी का वास से चार चक्की चौराहा जुनी कलाल शेरी थावरिया बाजार लंबी गली होते हुए सालाखेड़ी स्थित श्री देवनारायण जी मंदिर पर जाएगी
जहां पर ध्वज चढ़ाने के साथ यात्रा का समापन होगा उक्त यात्रा के प्रचार के लिए बनाए गए पोस्टर को श्री देवनारायण जी मंदिर पर चिपका कर प्रचार अभियान की शुरुआत की गई आगे घर-घर जाकर गुर्जर समाज जन और श्री देवनारायण जी भक्तों से यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की जाएगी
इस अवसर पर गुर्जर समाज के मुरलीधर गुर्जर,राधेश्याम गुर्जर,सुरेश भीमा गुर्जर, किशन गुर्जर,भरत गुर्जर, रूपेश गुर्जर आदि ने श्री देवरा देव धर्मराज ध्वज यात्रा में अधिक से अधिक की संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है