रतलाम पुलिस हाई अलर्ट मोड पर ; संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी : हुड़दंगियों, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम /होली, धुलेंडी, रमजान, ईद उल फितर आदि त्योहारों के दृष्टिगत एसपी अमित कुमार द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए है होली के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से संवेदनशील क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। एसपी अमित कुमार भी लगातार फील्ड में रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से चेकिंग की जा रही है।

एसपी अमित कुमार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि शांति पूर्वक त्यौहार मनाने, किसी भी प्रकार की हुड़दंग का हिस्सा न बनने, नशे में वाहन न चलाने, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारियों को न बैठने, वाहन तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक नहीं चलाने की अपील की गई।

कोई भी व्यक्ति जो अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा बनेगा, यातायात के नियमों का पालन नहीं करेगा या सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों,महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालो के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।

Share This Article