भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/युवाम द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में 18 जनवरी 2025 को ऐतिहासिक गुलाब चक्कर में शामे गजल का आयोजन किया जा है रहा । जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा नामी गजल गायकों की गजलों की प्रस्तुति दी जाएगी
युवाम संस्थापक पारस सकलेचा ने बताया कि युवाम द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में गुलाब चक्कर में 18 जनवरी को शाम 7 बजे यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें युवाम के वरिष्ठ सदस्य तथा प्रसिद्ध गायक कलाकार नयन सुभेदार सहित अशफ़ाक़ जावेद, जलज शर्मा तथा अल्फिया खान द्वारा गजल पेश की जाएगी
युवाम रतलाम के संचालक धर्मेंद्र मंडवारिया ने बताया कि मशहूर ग़ज़ल गायक मेहंदी हसन, गुलाम अली, जगजीतसिंह, आशा भोसले, अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन तथा दानिश अलीगढ़ी की बेहतरीन फिल्मी व एलबम से जुड़ी गजलों का गायन किया जाएगा
धर्मेंद्र मंडवारिया ने सभी गजल प्रेमी से इस आयोजन में उपस्थिति का अनुरोध किया है ।



