भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम धोलावाड़ रोड स्थित प्राचीन काला-गौरा भैरवनाथ मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मंदिर समिति के सदस्य लाला भैय्या गुरुजी ने बताया कि चोरी का खुलासा सुबह उस समय हुआ जब पुजारी रोजाना की तरह पूजा-अर्चना करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि दानपात्र का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद तुरंत मंदिर समिति के सदस्यों को सूचना दी गई। समिति के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि काफी समय से दानपात्र नहीं खोला गया था, ऐसे में अनुमान है कि बदमाश करीब 10 से 15 हजार रुपए की राशि चोरी कर ले गए हैं।
लाला भैय्या गुरुजी ने बताया कि मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। फुटेज में देर रात करीब 1 बजे दो बदमाश मंदिर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। बदमाशों ने पत्थर और भगवान भैरव जी के त्रिशूल का इस्तेमाल कर ताला तोड़ा। साथ ही मंदिर परिसर में आग जलाकर अलाव तापते भी नजर आए।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। मंदिर समिति ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

