भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम, 24 फरवरी। श्री साधुमार्गी जैन श्री संघ की वरिष्ठ सुश्राविका विनोद कुमार एवं मणीलाल जैन (सिसोदिया) की माताजी श्रीमती धापूबाई सिसोदिया का रविवार को निधन हो गया। परिजनों ने उनके नेत्र दान कर समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किया।
श्रीमती जैन का अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्ति धाम में किया गया। इससे पूर्व काटजू नगर स्थित निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित भाजपा के जिला, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता, पार्षदगण एवं विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।