Ratlam News ; सर्किल जेल के सैकड़ो बंदियो ने किया प्रयागराज, त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

रतलाम। सर्किल जेल मंगलवार को प्रयागराज कुंभ जैसा नज़ारा दिखाई दिया। बकायदा बंदियों ने संगम के जल से पवित्र स्नान किया। बाद में जेल परिसर हर-हर महादेव से गूंज उठा।

दरअसल सर्किल जेल रतलाम में जेलर ब्रजेश मकवाने और स्टाफ द्वारा त्रिवेणी संगम प्रयागराज से पवित्र जल लेकर आए। इसे जेल परिसर के एक कुंड में डाला गया। इसके बाद जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने पवित्र स्नान का प्रबंध करवाया। बकायदा मंत्रोच्चारण और विधिविधान पूजा पाठ पण्डित चेतन शर्मा और पंडित संजय दवे द्वारा की गई। इसके बाद बंदियों ने स्नान का लाभ लिया।

जेलर मकवाने ने बताया कि बंदियों को कुंभ स्नान का लाभ मिले, इसके लिए प्रयागराज से पवित्र संगम जल को लाया गया। इनके सामूहिक स्नान के प्रबंध किए गए। इस दौरान कैदियों में स्नान का उत्साह बना रहा।