
रतलाम 14 जनवरी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रतलाम, जिला अभिभाषक संघ, समता युवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं निदान शिविर आयोजित किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश निना आशापुरे, रेडक्रॉस चेयरमैन प्रीतेश गादिया, अभिभाषक संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा,युवा संघ अध्यक्ष अर्पित गांधी द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

उपरोक्त जानकारी देते हुए शिविर संयोजक सुनील पारीक व हेमंत मुनत ने बताया कि कार्यक्रम में स्वागत भाषण अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
रेडक्रॉस चेयरमैन गादिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेडक्रॉस पूरे विश्व में सेवा का पर्याय है और आज हमें लोगों को न्याय दिलाने वाले न्यायलय व एडवोकेट बंधुओ का स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ मिला है स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर इस सेवा सप्ताह के अनुसार संस्था स्वास्थ्य स्वछता नशा मुक्ति पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीना आशापुरे ने कहा कि अभिभाषक संघ रेडक्रॉस डॉक्टर की टीम ने मिलकर जो सेवा का भाव दिखाए वह अनुकरणीय अनुमोदिनी है इनकी में प्रशंसा करती हूं।
शिविर मैं सेवा दे रहे हैं डॉक्टर साहब एवं बीमारी की जानकारी मनसुख गांधी ने प्रदान की शिविर में आयुर्वेदिक एलोपैथिक दोनों ही तरह से मेडिकल कॉलेज सिविल हॉस्पिटल टीम पर पारुल यूनिवर्सिटी की टीम के डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र परीक्षण रक्त परीक्षण कर दवाइयां का वितरण भी किया गया
इस अवसर पर संस्था के संजय लूनिया अशोक जैन सुलोचना शर्मा दिनेश बरमेचा सुभाष उपाध्यक्ष आशुतोष अवस्थी कमलेश भंडारी मंजू सोनी धर्मेंद्र चौहान राजेश रांका आदि ने अतिथियों एवं सेवा दे रहे डॉ गौरी डॉ चौहान डॉ मीना डॉ खान डॉ कुमावत एवं पारुल बड़ौदा से पधारे डॉ दर्पण डॉ हरेश सोनी डॉ चालका का स्वागत किया।
शिविर में जिला जज नीरज पवैया निना जी आदि ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया इस अवसर पर कार्यक्रम मे विशेष रूप से एडीजे अनुराग तिवारी अरुण ठाकुर मानस पुरोहित सुशील गोरेचा भी उपस्थित थे। प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक शिविर में 470 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। जिसमें लगभग 100 जनों का रक्त परीक्षण किया गया
संचालन एडवोकेट चेतन कलवा ने किया एवं आभार अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष सुनील जैन ने माना

