AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News; दिवेल हत्याकांड पर्दाफाश : पडोसी खेत मालिक ही निकला हत्यारा ,एक आरोपी गिरफ्तार , दो फरार

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/14 नवंबर पांच दिन पूर्व धामनोद चौकी अंतर्गत रात्रि में खेत पर सो रहे किसान की हत्या के मामले में रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी फरार चल रहे है।

- Advertisement -

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 09 नवंबर को चौकी धामनोद थाना सैलाना के ग्राम दिवेल निवासी हिम्मतसिंह पिता करणसिंह देवड़ा जाति राजपूत की खेत पर सोने के दौरान हत्या की सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमारके निर्देशन में एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी सैलाना उनि आर.पी.सारस्वत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर मामले की जांच शुरू की ।

जांच के दौरान सामने आया कि मृतक की कृषि भूमि पडोसी विजयसिंह व मृतक के परिवार का पुर्व में विवाद हो चुका है जिस पर पुलिस ने विजयसिंह पिता चतरसिंह राजपूत को हिरासत में लेकर सख्ती से पुछताछ की। जिसमें आरोपी विजयसिंह द्वारा उसके साथियों दीपक सुनेर व जस्सु के साथ अपराध स्वीकार कर बताया।

हत्या करने का कारण
आरोपी विजयसिंह ने बताया कि मृतक हिम्मतसिंह आये दिन खेत का सेड़ा फाड़ देता था जिससे परेशान होकर08 नवंबर की रात्रि करीब 08 बजे उसके साथी दीपक सुनेर व जस्सु निवासी रतलाम को उसके खेत पर बुलाकर हिम्मतसिंह को मारने का अपराध स्वीकार किया वारदात में शामिल आरोपी साथी दीपक सुनेर निवासी रेल नगर रतलाम व जस्सु निवासी रतलाम की तलाश करते आरोपी फरार है जिनकी सघन तलाश जारी है ।

See also  Ratlam News ; संस्था राम राम ने धूमधाम से मनाया रोहन गामी का जन्मदिन,हिंदुत्व की सेवा और राम नाम की ली शपथ

गिरफ्तार आरोपी –

विजयसिंह पिता चतरसिंह राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, उप निरीक्षक आर.पी.सारस्वत इंजार्ज थाना प्रभारी सैलाना, उप निरीक्षक आनंद बागवान(विवेचक)चौकी प्रभारी धामनोद, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, संदीप भदौरिया, आरक्षक विकास पालीवाल, मुकेश घाणेवार, प्रदीप दामा, दशरथ आटोरिया, सतीश परमार, माखन सुरमा (थाना बिलपांक) सायबर सेल प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया, अभिषेक पाठक की मुख्य भूमिका रही ।

TAGGED:
Share This Article