Ratlam News ; बज़्मे अदब द्वारा दानिश अलीगढ़ी की 23वीं पुण्यतिथि मनाई,दानिश की गजलो का होगा प्रकाशन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम,बज़्मे अदब द्वारा मरहूम शायर दानिश अलीगढ़ की 23 पुण्यतिथि पर यादें दानिश का आयोजन किया गया दानिश भाई को स्मरण करते हुए बज़्मे अदब के सदर पारस सकलेचा दादा ने कहा की यादे दानिश रतलाम की पहचान बन गया है । दानिश भाई ‌की शायरी ने रतलाम का नाम रोशन किया। । दानिश अलीगढ़ी की हिंदी में एक पुस्तक “कायनाते गजल”‌ तथा उर्दू में चार पुस्तक प्रकाशित हुई है । बज़्मे अदब द्वारा उर्दू गजलो का हिंदी अनुवाद कर प्रकाशित किया जाएगा ।

- Advertisement -

बज़्मे अदब के सचिव अब्दुल सलाम खोकर ने दानिश भाई के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि यह सौभाग्य है की दानिश जैसी अजीम सख्शियत रतलाम में हुई । उनकी गजलों का गायन लता मंगेशकर , जगजीत सिंह , अहमद हुसैन ,‌ मोहम्मद हुसैन जैसे कई मशहूर गायको ने किया ।

बज़्मे अदब के सह‌सचिव सलीम मोहम्मद बागवान ने कहा कि दानिश भाई की याद में मशहूर गायक कलाकार अहमद रजा द्वारा दानिश भाई की गजलो का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

यूवाम परिवार के विद्यार्थियों द्वारा दानिश भाई को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई । पारस दादा तथा अब्दुल सलाम खोकर ने दानिश भाई की गजलों का गायन पेश किया

इस अवसर पर दानिश भाई के पुत्र जावेद अलीगढ़ी तथा अनवर अलीगढ़ भी उपस्थित थे । आभार प्रदर्शन पीयूष‌ बाफना ने किया गया ।

Share This Article