रतलाम : आरोग्य हिंद व्यायामशाला अनंत चतुर्दशी पर करेगा शस्त्र कला का प्रदर्शन ; 800 पहलवान दिखाएंगे अपना करतब,निकलेगी आकर्षक झांकी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम – : अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 6 सितंबर की रात्रि में निकलने वाले अखाड़े और झाकियों की तैयारी बड़े जोरो शोरों पर जारी है , शहर के आरोग्य व्यायामशाला व अखाड़ा कॉलेज रोड पर पदाधिकारी व वरिष्ठ पहलवान पूरी तरह से व्यवस्थाओं में जुट गए है ,

- Advertisement -

बुधवार हुई मुख्य प्रेस वार्ता संरक्षक राम बाबू शर्मा ने बताया कि आरोग्य हिंद व्यायामशाला का यह शानदार 16 वा वर्ष है जिसमें 40 बालिकाओं का शास्त्र कला का प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही अखाड़े के 800 नन्हे पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे

श्री राम बाबू शर्मा ने बताया कि इस साल दो झांकियां आकर्षण केंद्र रहेंगी जिसमें दुर्गावाहिनी की छावा पर आधारित शिवाजी की झांकी रहेगी इसके साथ दूसरी शिव परिवार की झांकी होगी,90 फिट ऊंची क्रेन पर मलखंभ भी होगा

प्रेस वार्ता में पश्चात नन्हे पहलवान ने दिखाया अपना करतब , अनंत चतुर्दशी पर करेंगे सबको हैरत अंगेज

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाली झाकियां ओर अखाड़े में आरोग्य हिंद व्यायामशाला के नन्हे पहलवान भी अपनी शस्त्र कला का प्रदर्शन करेंगे , साथ ही हैरत अंगेज करने वाले मलखम करतब भी दिखाएंगे

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अखाड़े के संचालक शक्ति सिंह सोलंकी दाद भाई, संरक्षक राम बाबू शर्मा, अध्यक्ष संजय सोलंकी,नरेंद्र सिंह राठौर, दीपेश ओझा देवकरण देवा भाई, अनूप राव आदि मौजूद थे

TAGGED:
Share This Article