भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम।शास्त्री नगर स्थित अभ्यास कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा NEET-2025 में चयनित विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के सम्मान में भव्य विजयोत्सव का आयोजन किया गया।
संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नीलिमा कुमावत ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत, अनुशासन और संघर्ष, साथ ही उनके माता-पिता के त्याग और समर्पण को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह रहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. नितिन किराडिया, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (HOD), शासकीय मेडिकल कॉलेज, रतलाम डॉ. राकेश कुमार मीणा, एसोसिएट प्रोफेसर, शासकीय मेडिकल कॉलेज, रतलाम डॉ. देवेंद्र नरगावे, एसोसिएट प्रोफेसर, शासकीय मेडिकल कॉलेज, रतलाम विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में राकेश जादौन, फिजिक्स व्याख्याता, माणक चौक स्कूल रेखा जादौन रही
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। NEET में चयनित विद्यार्थियों की ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ भव्य एंट्री कराई गई विद्यार्थियों को साफा और माला पहनाकर मंच तक लाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्साह और गौरव से भर गया।
डॉ. राकेश कुमावत, निदेशक, अभ्यास कॅरियर इंस्टीट्यूट ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए स्वागत भाषण दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा चयनित विद्यार्थियों का मंच पर सम्मान किया गया। विद्यार्थियों के पिता को पगड़ी, माताओं को शॉल, और विद्यार्थियों को स्मृति-चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर मिशा सिंह ने विद्यार्थियों को असफलता से निराश न होने, सही दिशा में मेहनत करने और धैर्य बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासन, अभ्यास और आत्मविश्वास का महत्व बताया और अपने जीवन एवं UPSC अनुभवों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया
डॉ. नितिन किराडिया ने कहा कि स्पष्ट लक्ष्य और दृढ़ संकल्प के साथ की गई मेहनत निश्चित रूप से सफलता दिलाती है। वहीं डॉ. राकेश कुमार मीणा और डॉ. देवेंद्र नरगावे ने मेडिकल क्षेत्र की जिम्मेदारियों, एक डॉक्टर के नैतिक मूल्यों और समाज में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला
विशेष आमंत्रित अतिथियों राकेश जादौन और रेखा जादौन ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन, निरंतर अध्ययन और सकारात्मक सोच का महत्व बताया इस अवसर पर 80 से अधिक NEET चयनित विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए स्वरुचि भोज की व्यवस्था भी की गई
विजयोत्सव में सम्मानित हुए विद्यार्थियों की सूची
रतलाम जिला : रिया माईडा पिता प्रेम सिंह माईडा ,विवेक मीणा पिता हरिप्रसाद मीणा,प्रतीक्षा डाबी पिता जितेंद्र डाबी ,शशिभ खराड़ी पिता भारत लाल,वैभव खराड़ी पिता राजन खराड़ी,पुष्कर भल्ला पिता रविराज भल्ला,मोनिका मईडा पिता बालचंद,कविता मचार पिता रघुनाथ,खुशहाली कुंवर पिता भारत सिंह भाटी,सुनील मईडा पिता कमल सिंह,करीना ओहरी पिता: सुरेश,लक्ष्य बोबल पिता संजय बोबल,आयुषी गुप्ता पिता संतोष,वैदेही पाटीदार पिता योगेश,तनिषा डामोर पिता हीरालाल,अक्षत डोडियार पिता नाहर सिंह,प्रदीप भाभर पिता: विनोद,मोक्षा जैन पिता रितेश जैन,जयंत बारोड़ पिता संतोष,नानक वर्मा पिता मदन
रतलाम ग्रामीण : अमन जायसवाल पिता निलेश जायसवाल अमलेटा,कृष्णा हाडा पिता जगदीश हाडा मोरवानी,दक्ष कुमावत पिता राजेश कुमावत नामली
सैलाना तहसील –
रचना खराड़ी पिता रमेश सैलाना,अन्नू निनामा पिता पुंजी लाल सैलाना,आयुषी खंगुड़ा पिता मुकेश सैलाना,पुष्पा खराड़ी पिता जेताजी सैलाना,विकास माईडा पिता नागजी सैलाना,प्रिंस सोनी पिता बलराम सैलाना
पिपलोदा तहसील : दिव्या जाट पिता कैलाश पिपलोदा,सपना सालित्रा पिता विनोद पिपलोदा,प्रतिभा कुमावत पिता जयन्ती लाल पंथ पिपलोदा
जावरा तहसील –तनुश्री पाटीदार पिता श्याम लाल नावेली,पल्लवी पाटीदार पिता अशोक जावरा,निशा परमार पिता बद्रीलाल केरवासा,मो. अनस खान पिता मोहम्मद सादिक जावरा,वर्षा पाटीदार पिता भंवर लालरानीगांव
ताल तहसील : अर्पिता पाटीदार पिता शंकर लाल मनुनिया,रावटी तहसील –आरती देवड़ा पिता सुरसिंह रावटी,खेमराज वसुनिया पिता प्रताप सिंह रावटी
बदनावर तहसील धार सुमित मेहता पिता ईश्वरलाल सिमलावदा,जीवन मंडलोई पिता गिरधारीलाल सेमलिया,
थांदला तहसील-झाबुआ जिला साक्षी कटारा पिता सोहन सिंह,रन्नी माकोडिया,ऋचा परमार पिता मुकेश बड़ा फल्या,रंजिता परमार पिता मुकेश बड़ा फल्या,रोशनी राठौड़ पिता मुकेश नुगावा,संतोषी देवड़ा पिता रुस्मल थांदला,पलक बरिया पिता मेथु सिंह थांदला,गोपाल वसुनिया पिता मुकेश थांदला,पायल मोदी पिता गोपाल थांदला
पेटलावद तहसील–झाबुआ जिला पलक पाटीदार पिता: मुकेश पिथड़ी,बाल सिंह,मईडा पिता मालजी पेटलावद,साक्षी भाभोर पिता धीरज उन्नई
मेघनगर तहसील –झाबुआ जिला ललिता माईडा पिता रतन सिंह मदरानी,मनीषा मेड़ा पिता रमेश मेघनगर,सबीना डामोर पिता आंद्रू उमरदड़ा,अरीना चरेल पिता मुकेश मेघनगर,तनिषा डामोर पिता अरविंद अगरल
मंदसौर जिला मोहम्मद जिशान पिता शकील उद्दीन मंदसौर,
भव्य जैन पिता नितिन जैन मंदसौर,उपासना गरवाल पिता कैलाश चंद्र मंदसौर,मनीष कुमावत पिता जगदीश बाबरेचा,निशा राठौर पिता मुकेश दलौदा,
नीमच जिला -जावद तहसील : दुर्गा धाकड़ पिता नंद किशोर लक्ष्मीपुरा अठाना,किरण पाटीदार पिता छगन लाल लसोड़
उज्जैन जिला मनीषा हिंदल पिता मदन लाल नगदा,अंजली प्रजापत पिता दशरथ नरसिंहगढ़
अलीराजपुर जिला गरिमा दुडवे पिता इंदर सिंह अलीराजपुर,झलक डावर पिता रामसिंह जोबट
इस प्रकार अभ्यास कॅरियर इंस्टीट्यूट का विजयोत्सव NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के लिए प्रेरणा का एक अद्भुत अवसर बना।



