AAJ24

[state_mirror_header]

मामला राजा रघुवंशी हत्याकांड ; शिलांग पुलिस सिलोम जेम्स को पत्नी व साली के साथ पहुंची रतलाम : मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से किया बैग जप्त

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम /देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के तार अब रतलाम से भी जुड़े हैं। इस मामले में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलांग जेम्स को लेकर आज शिलांग एसआईटी की टीम रतलाम पहुंची है। रतलाम में सिलोम जेम्स का ससुराल है।

- Advertisement -

दोपहर 3:00 बजे एसआईटी की टीम रतलाम के औद्योगिक थाना पहुंची। जहां लोकल पुलिस की मदद से सिलोम के ससुराल मंगल मूर्ति कॉलोनी पहुंची। जहां स्थित 56 नंबर मकान पर ताला लगा हुआ था‌। ताला खोलकर आरोपी सिलोम जेम्स, उसकी पत्नी, साली और एसआईटी सहित, रतलाम पुलिस अंदर दाखिल हुई। यहां घर के किचन में एक बैग छुपाकर रखा गया था । इस बैग के अंदर रखे हुए सभी सामानों का शिलांग पुलिस ने पंचनामा बनाया और बैग को अपने साथ लेकर रवाना हो गई । खबर ही कि इस बैग में लैपटॉप हो सकता है।

वहीं शिलांग पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

सिलोम जेम्स वही प्रॉपर्टी ब्रोकर है। जिसने हत्याकांड के आरोपी विशाल को फ्लैट किराए पर दिलवाया था जहां राज और सोनम ने फरारी काटी थी।

See also  रतलाम में गौमांस मिलने से हड़कंप : भगतसिंह गौरक्षा दल और हिंदू सगठनों ने बाजना बस स्टैण्ड पर किया चक्काजाम- प्रदर्शन; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Share This Article