AAJ24

[state_mirror_header]

असम में ‘पैजान’ पर सियासत, CM हिमंता बिस्वा सरमा का आरोप- गौरव गोगोई और उनके परिवार के PAK से संबंध

Admin
By Admin

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई और उनके परिवार का पाकिस्तान से संबंध है. हम इसका जल्द ही खुलासा करेंगे.

- Advertisement -

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. हालांकि उन्होंने बयान को लेकर जल्द ही जनता के सामने सबूत भी पेश करने की बात कही है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की छवि हिंदू नेता के रूप में है. वे कई बार अल्पसंख्यकों और विपक्ष के नेताओं पर बड़े बयान दे चुके हैं. अब उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से संबंध होने के आरोप लगाए हैं. वहीं, गौरव गोगोई ने सीएम के इन आरोपों को खारिज किया है.

- Advertisement -

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें ‘पैजान’ शब्द का प्रयोग किया गया है. चर्चा है कि यह शब्द गौरव गोगोई के लिए इस्तेमाल किया गया था. जब सीएम से ‘पैजान’ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें सोशल मीडिया की खबरों की कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गौरव गोगोई और उनके परिवार का पाकिस्तान से संबंध जरूर है. हम इसका जल्द ही खुलासा भी करेंगे.

पहले भी लगा चुके हैं आरोप

इस दौरान सीएम हिमंता बिस्वा सरमा यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि हम तो पहले ही गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इन आरोपों के बाद एक विशेष जांच टीम गठित की गई थी. जिसकी रिपोर्ट जांच टीम ने पिछले साल सितंबर में सीएम को सौंपी थी. इस दौरान जांच एजेंसियों ने ऐसे सबूतों का पता लगाया था, जिससे देश की संप्रभुता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

See also  Ratlam News/सेंट जोसेफ कान्वेंट ने बिना अनुमति काट डाले हरे भरे पेड़,अभाविप ने किया चक्काजाम,महापौर ने दी प्राचार्य को कड़ी चेतावनी

केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की बात

हिमंता सरमा ने कहा कि इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से कराया जाएगा ताकि निष्पक्ष और उचित जांच हो सके. दरअसल, यह मामला सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ. जिसमें पैजान नाम के दिखने वाले शख्स को गौरव की तरह दिखाया गया है, जिसमें उसका और उसकी पत्नी का पाकिस्तान से कनेक्शन है. हालांकि यह वीडियो एआई से बनाया गया है लेकिन इससे सियासत में गर्मी जरूर बढ़ गई है. वीडियो को लेकर हिमंता सरमा गौरव सरमा पर हमलावर हैं. फिलहाल, अभी सिर्फ आरोप और सफाई तक ही मामला है. अब देखना यह होगा कि जांच होती है या नहीं और होती है तो क्या परिणाम निकलते हैं.

Share This Article