नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी करने वाली फर्जी डीएसपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

Admin
By Admin

बलरामपुर। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक महिला के बच्चों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले फर्जी डीएसपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संतोष कुमार पटेल ने 7 साल में 72 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस की सक्रिय टीम ने तकनीकी आधार पर आरोपी को धर दबोचा और सलाखों के पीछे भेजा।

- Advertisement -

मामला बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र का है। आरोपी संतोष कुमार पटेल पिता रविनाथ पटेल, निवासी पड़खुरी पचोखर, थाना चुरहट, जिला सीधी (एमपी) वर्ष 2016 में ए.साई कंपनी में JCB ऑपरेटर था। कंपनी सामरी-जलजली रोड निर्माण कर रही थी। इसी दौरान कैंप के पास ग्राम कंजिया की निवासी ललकी बाई से उसकी जान-पहचान हुई। दोनों के बीच मोबाइल (आरोपी का नंबर 9302084236, पीड़िता का 6260528735) पर बातचीत शुरू हुई। 2021 में आरोपी घर लौटा और खुद को मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी बता कर झांसा दिया। बोला- तुम्हारे दोनों बच्चों को पुलिस में अच्छी नौकरी दिला दूंगा, लेकिन पैसे लगेंगे। कभी पत्नी की बीमारी, कभी बहन की तबीयत का बहाना बनाकर आरोपी ने 2018 से 2025 तक किस्तों में यूनियन बैंक खाते (नंबर 396202010055766) और फोन-पे से कुल 72 लाख रुपये ठग लिए।

- Advertisement -

पीड़िता की शिकायत पर कुसमी थाने में धारा 318(2), 319(2), 336(3), 340 BNSS के तहत केस दर्ज हुआ। एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी और एसडीओपी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विरासत कुजूर, एएसआई रमेश तिवारी, दीपक बड़ा और आरक्षक धीरेंद्र चंदेल की टीम मध्यप्रदेश रवाना हुई। तकनीकी ट्रैकिंग से आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अपराध कबूला, फिर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।

Share This Article